लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता ।

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता ।

Gauri Manjeet Singh 26-04-2024 15:37:25

आखिरकार कांग्रेस ने बीती देर शाम प्रदेश में अपने आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जिसमे फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस के पुराने धुरंधर नेता चौधरी महेंद्र प्रताप को बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर के मुकाबले उतर गया है । देर रात तक उनके आवास पर सैकड़ो लोगों की भीड़ उन्हें बधाई देने पहुंची। आपको बता दे चौधरी महेंद्र प्रताप कांग्रेस की टिकट पर कई बार विधानसभा का चुनाव लगातार जीत चुके हैं और सरकार में कैबिनेट मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। कांग्रेस ने सोच समझकर कृष्ण पाल गुर्जर के मुकाबले कांग्रेस के गुर्जर नेता चौधरी महेंद्र प्रताप को उतार कर इस फाइट को रोचक बना दिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने कहा कि पब्लिक की भावनाओं को देखते हुए और पब्लिक की डिमांड पर ही मुझ पर विश्वास जताया गया है और मुझे टिकट दी गई है। उन्होंने कृष्ण पाल गुर्जर का नाम लिए बिना कहा कि जो पिछले 10 वर्षों से हैं उन्होंने क्या काम किए हैं और उनका क्या चरित्र रहा है तथा क्या कारनामे रहे हैं सभी जानते हैं वही पिछले राज में महंगाई करप्शन बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दे मुख्य रूप से हैं इसके बारे में जनता भलीभांति जानती है। उन्होंने कहा कि आप खुद देख रहे हैं की जनता में कितना उत्साह है । चौधरी महेंद्र प्रताप कांग्रेस उम्मीदवार फरीदाबाद लोकसभा वहीं कांग्रेस की टिकट पर 2019 का विधानसभा चुनाव लड़
चुके चौधरी महेंद्र प्रताप के बेटे विजय प्रताप ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा चौधरी महेंद्र प्रताप जी पर जाते हैं उसे पर वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि समय बहुत कम रह गया है कैसे चुनाव लड़ेंगे तो उनका कहना था कि अभी एक महीना बाकी है और कार्यकर्ताओं तथा जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है और 9 की 9 लोकसभा विधानसभा में बहुत अच्छा फीडबैक आ रहा है। उन्होंने कहा कि कभी एनसीआर में नंबर एक पर रहने वाला शहर फरीदाबाद भाजपा के कार्यकाल में निचले पायदान पर आ गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में मेट्रो से लेकर मेडिकल कॉलेज तक की देंन सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की है । पुल और मुख्य सड़कों से लेकर तमाम ढांचा गत सुविधा कांग्रेस द्वारा दी गई थी वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी स्कूल से लेकर कॉलेज तक विस्तार कांग्रेस की उपलब्धि रही है। उन्होंने कहा कि हम पलवल तक और गुरुग्राम तक मेट्रो का विस्तार करेंगे और लोकसभा क्षेत्र में नए कॉलेज और यूनिवर्सिटी लाएंगे। बाईट - विजय प्रताप - कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप के बेटे वही इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप को बधाई देनी पहुंची जनता में से कुछ लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार इस चुनाव में गुर्जर को करारी हार का मजा चखाएंगे और कृष्ण पाल गुर्जर की हार निश्चित है ।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :