कर्नाटक मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का गांव में रुकने का कैंपेन, कहा 5 स्टार की सुविधाएं नहीं चाहिए

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

कर्नाटक मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का गांव में रुकने का कैंपेन, कहा 5 स्टार की सुविधाएं नहीं चाहिए

22-06-2019 17:13:17

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को यादगिर जिले के गुरमिटकल में गांव में रुकने का कैम्पेन ग्राम वास्तव्य 2.0 शुरू किया। यहां कुमारस्वामी एक स्कूल में जमीन पर लगे बिस्तर में सोते नजर आए। मुख्यमंत्री ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया, जिसमें उन्हें गांवों में 5-स्टार सुविधाएं मिलने की बात कही जा रही थी।

कुमारस्वामी ने एक गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘5-स्टार सुविधाएं क्या होती हैं? मैं तो सड़क पर भी सोने के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या मुझे जरूरी सुविधाएं लेने का भी हक नहीं। ऐसे में मैं रोज काम कैसे करूंगा। एक छोटा बाथरूम जरूर बनवाया गया है। मैं उसे (बाथरूम को) अपने पीछे लटकाकर नहीं घूम सकता।’’ कुमारस्वामी का बयान उस वक्त आया जब कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मुख्यमंत्री को गांवों में लग्जरी सुविधाएं मिल रही हैं। 

‘वॉल्वो से नहीं, साधारण बस से गांवों में घूम रहा’

कुमारस्वामी ने सफाई दी- मैं गांवों में बच्चों की मदद करूंगा। मैं यहां वॉल्वो (लग्जरी बस) से नहीं, बल्कि साधारण बस से आया हूं। मुझे भाजपा से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। मैं झोपड़ी में भी सो सकता हूं। जब मेरे
पिता (एचडी देवेगौड़ा) प्रधानमंत्री थे, तब मैं रूस में ग्रेंड क्रेमलिन पैलेस में सो चुका हूं। मैं जिंदगी में सबकुछ देख चुका हूं।

‘‘मेरे कुछ दोस्त पूछ रहे हैं कि मैं गांव में रुकने का कैम्पेन क्यों चला रहा हूं। वे विधानसभा से काम कर सकते हैं। मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि छलावे के कामों को विपक्ष के लिए रहने दें। मैं हर महीने दो से चार गांवों में जाऊंगा।’’ 2006 में जब कुमारस्वामी पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब वे ग्रामीणों के घरों में जाकर रुकते थे।

कुमारस्वामी के दौरे को लेकर जेडीएस ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीणों की मदद करना चाहते हैं। वे बीएस येदियुरप्पा की तरह नहीं हैं। कुमारस्वामी घर का बना खाते हैं, न कि किसी महंगी होटल से बुलाकर। वे (कुमारस्वामी) ट्रेन से सफर करते हैं। चैरिटी घर से ही शुरू होती है। बीते 5 साल में नरेंद्र मोदी ने कितने देशों की यात्रा की?’’

भाजपा का आरोप

जेडीएस के सवाल पर कर्नाटक भाजपा ने ट्वीट किया, ‘‘कुमारस्वामी के गांव के दौरों में उनके खाने, रहने, यात्रा, विज्ञापनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर पैसा खर्च किया जा रहा है। मुख्यमंत्री यात्राओं में टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च कर रहे हैं।’’

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :