एकात्म परिसर BJP कार्यालय में अरुण जेटली को दी गई श्रद्धांजलि

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

एकात्म परिसर BJP कार्यालय में अरुण जेटली को दी गई श्रद्धांजलि

Khushboo Diwakar 27-08-2019 11:52:23

रायपुर: एकात्म परिसर(ekatm parisar) भाजपा कार्यालय(BJP office) में सोमवार शाम 5 बजे रायपुर जिला के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि (tribute) सभा में उपस्थित होकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली(Arun Jaitley) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने स्व. जेटली के कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे अपने कुशल संगठन क्षमता एवं बौद्धिकता के कारण हमेशा पार्टी के नीति निर्धारकों में से एक रहे।

रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने अरूण जेटली के द्वारा छात्र जीवन से लेकर भारतीय राजनीति में दशकों तक उनके उल्लेखनीय कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें आधुनिक भारत के निर्माण का प्रमुख आधार स्तम्भ बताया।

पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उनके कार्यों को याद करते हुए कहा कि कैसे विषम परिस्थितियों के बावजूद देश के सभी राज्यों को उन्होंने साथ लेकर एक देश एक टैक्स के
रूप में जीएसटी को लागू करवाकर देश को आर्थिक मजबूती प्रदान किया।

रायपुर जिला के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा देश के लिए किये गये कार्यों एवं भाजपा संगठन के लिए उनके योगदान को याद किया और कहा कि जेटली जी का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, संजय श्रीवास्तव, छगन मुंदड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक बजाज, लोकेश कावडिय़ा, सुभाष राव, मोहन एंटी, सुभाष तिवारी, अशोक पाण्डेय, डॉ. सलीम राज,  गोवर्धन खंडेलवाल, मनोज प्रजापति, सत्यम दुवा, बजरंग  खंडेलवाल, हेमेन्द्र साहू, अंजय शुक्ला, गोपी साहू, आशु चंद्रवंशी, अवतार बागल, अकबर अली, राजीव चक्रवर्ती, श्याम चावला, मुकेश शर्मा, गज्जू साहू, मकमूर अली, शैलेन्द्री परगनिया, चन्नी वर्मा, अनीता महानंद, शीलू राजपूत, सरिता वर्मा, किशोर महानंद, शांतनु साहू, कपिल यादव, शिवजलम दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपाजन उपस्थित थे।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :