ये हैं अहमदाबाद के गड्ढे 51 फीट लम्बे, डेढ़ फीट गहरे और 22 फीट चौड़े गड्ढे

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

ये हैं अहमदाबाद के गड्ढे 51 फीट लम्बे, डेढ़ फीट गहरे और 22 फीट चौड़े गड्ढे

Khushboo Diwakar 13-09-2019 16:29:24

  • कई टू व्हीलर चालक गिर चुके हैं
  • बारिश में यहां से निकलना ही मुश्किल
  • अहमदाबाद. शहर में अभी तक सीजन की सामान्य बारिश ही हुई है। ऐसे में शहर को विभिन्न मार्गों से जोड़ने वाले रास्तों पर 10 से 20 फीट चौड़े गड्ढों का एक्स रे किया है। इस ग्राउंड रिपोर्ट में मेजरमेंट टेप से गड्ढे की साइज को मापा था।
     

    चौंकाने वाली जानकारी
    इस गड्ढों का मेजरमेंट किए जाने पर गड्ढों की लम्बाई-चौड़ाई और गहराई जानकार लोग चौंक सकते हैं। ऐसी हालत एस.जी.हाइवे पर स्थित पटेल ट्रावेल्स के सामने की सर्विस रोड, इस्कॉन ब्रिज से आखिर से राजपाथ क्लब के पास और एस.पी.रोड पर स्थित वकील साहब ब्रिज के नीचे देखने को मिली। इस ग्राउंड रिपोर्ट पर सभी गड्ढों का 3 मीटर के मेजरमेंट प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए किया गया है।
     

    मेजरमेंटटेप का दो बार इस्तेमाल हुआ
    गड्ढों की स्थिति जानने के लिए मकरबा फाटक से शुरुआत की। गड्ढे की साइज मापने वाले तीन मीटर के मेजरमेंट टेप का उपयोग दो बार किया गया। इन गड्ढों से शहरवासियों की परेशानी और प्रशासन की घोर उपेक्षा के चित्र उपस्थित होते हैं। शहरवासी की हालत तो बद से बदतर हो गई। उनकी सुनने वाला ही कोई नहीं है। एक तरफ गड्ढों से परेशान आम जनता चीख रही है, दूसरी तरफ सांसद-विधायकों के चेम्बर में सब कुछ सही होने का दावा किया जा रहा है।
     

    बारिश में हालत बहुत ही ज्यादा खराब
    मकरबा फाटक के पास साढ़े 5 फीट चौड़ा और 10 फीट लम्बा गड्ढा देखने को मिला। इससे 5 मीटर की ही दूरी पर  दूसरे गड्ढे की लम्बाई साढ़े 5 फीट और गहराई 8 इंच वाला गड्ढा देखने को मिला। वेजलपुर फाटक औड़ा के मकान के पास 7 इंच गहरा गड्ढा मिला। मकरबा से आनंदनगर रोड पर 20 फीट लम्बा गड्ढा था। जिसे मापने के लिए मेजरमेंट
    टेप का दो बार इस्तेमाल किया गया। इन दिनों बारिश में इन रास्तों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है।
     

    कई टू व्हीलर चालक गिर चुके हैं
    एस.जी.हाइवे पर स्थित पटेल ट्रावेल्स प्रहलाद नगर के पास एएमटीएस बस स्टैंड के पास गड्ढों की स्थिति ऐसी है कि कोई गर्भवती महिला टू व्हीलर पर जाए और गड्ढों में गिरे, तो निश्चित ही मिसकैरेज हो जाए। यहां

    22 फीट चौड़ा और 50 फीट लम्बा गड्ढा है। इस गड्ढे की गहराई 1 फीट 3 इंच है। इस गड्ढे में न जाने कितने ही टू व्हीलर चालक गिरकर घायल हुए हैं। ये दृश्य कैमरे में भी कैद हो गए हैं।
     

    इस्कॉन ब्रिज के पास 10 से 12 गड्ढे
    इस्कॉन ओवरब्रिज के पास-सरखेज से गांधीनगर जाने वाले इस्कॉन ब्रिज के पास 10 से 12 गड्ढे हैं। इनकी लम्बाई 3 फीट और गहराई 6 इंच है। इसमें से तेज गति से जाने वाले वाहन गुजरते हैं। उधर कर्णावती क्लब के पास का सर्विस रोड दयनीय हालत में है। इस्कॉन मोल के पास राजपथ क्लब के करीब सर्विस रोड और एस.जी.हाइवे पर 7 फीट चौड़ा गड्ढा है। इसकी लम्बाई 4 फीट है। यहां सबसे अधिक वाहनों के स्लीप होने का खतरा होता है।
     

    वकील साहब ब्रिज के नीचे 30 फीट लम्बा गड्ढा
    राजपथ क्लब के बाहर एस.जी.हाइवे-राजपथ क्लब के बाहर एस.जी.हाइवे पर 5 फीट 4 इंच का गड्ढा है। जब लोगों को यहां से मजबूरी में गुजरना होता है। बोपल वकील साहब ब्रिज के नीचे-बोपल ब्रिज के नीचे से रोज करीब 3 हजार वाहन गुजरते हैं। इस्कॉन से बोपल जाने के लिकए वकील साहब ब्रिज के नीचे 30 फीट लम्बा और 14 फीट चौड़ा गड्ढा है। बारिश में यहां से निकलना ही मुश्किल हो जाता है। कई बार यहां से वीवीपीआई भी गुजरते हैं, पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वे भी इसे नजर अंदाज करके निकल जाते हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :