टियां टैन बुद्ध प्रकृति और मानव के सामंजस्य का प्रतीक

जिलाधिकारी हरदोई ने लू से बचाव के लिए की अपील पीलीभीत में भीषण गर्मी में पानी में तैरता नजर आया बाघ हैदराबाद में महिला की हत्या के बाद शव लेकर शाहजहांपुर आए परिजन शाहजहांपुर में मतगणना की तैयारियों का लिया गया जायजा इटावा लायन सफारी में शेरनी ने तीन शावकों को दिया जन्म जम्मू के अखनूर में हुई बस दुर्घटना अहिल्या बाई त्रिशताब्दी समारोह- इंदौर चिकित्सा सेवा लापरवाही एपीओ-राजस्थान कन्नौज में मवेशियों के लिए भूसा जुटाने में लगे 14 विभाग धमतरी जिले में जल जगार अभियान की हुई शुरूआत कन्नौज में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर दिलाई गयी शपथ मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी शासकीय और निजी संस्थानों में आगजनी से बचाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने 16 माओवादियों को गिरफ्तार किया राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग ने परसा कोल ब्लॉक के लिए ग्रामसभाओं को नहीं माना विधि अनुरूप प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदेश में किए जा रहे हैं अनेक आयोजन भीषण गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय में परिवर्तन चिकित्सा सेवा लापरवाही एपीओ-राजस्थान आज का राशिफल सीकर लोकसभा चुनाव परिणाम की तैयारियां पूरी, 14 प्रत्याशियों के भाग्या का होगा फैसला

टियां टैन बुद्ध प्रकृति और मानव के सामंजस्य का प्रतीक

Khushboo Diwakar 06-07-2019 14:58:02

जीवन मंत्र डेस्क. हॉन्गकॉन्ग में नांगोंग पिंग, लान्ताऊ द्वीप में भगवान बुद्ध की विशाल कांस्य की प्रतिमा स्थापित है। इसे प्रकृति और मानव के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध का प्रतीक माना जाता है। पोलिन मठ के पास स्थित यह मूर्ति हांगकांग में बौद्ध धर्म का एक प्रमुख केंद्र है। यह मूर्ति इसलिए भी खास मानी जाती है, क्योंकि यहां पर भगवान उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं वहीं ज्यादातर अन्य बड़ी मूर्तियों में बुद्ध का मुख दक्षिण दिशा की ओर होता है।

  • टेम्पल ऑफ हेवन से प्रेरित 

इस विशालकाय मूर्ति को टियां टैन बुद्ध के नाम से जाना जाता है। यह मूर्ति बीजिंग में टेम्पल ऑफ हेवन में बनी बुद्ध की प्रतिमा से प्रेरित है। प्रतिमा का निर्माण 1990 में शुरू हुआ था और 29 दिसंबर 1993 को समाप्त हुआ था, जिसे चीनी में बुद्ध के
ज्ञान प्राप्ति का दिन माना जाता है। इस मूर्ति में भगवान बुद्ध कमल के सिंहासन पर विराजमान हैं। इस मूर्ति की उंचाई 112 फीट है और वजन लगभग 250 मेट्रिक टन है। इसे 202 कांस्य टुकड़ों से बनाया गया था। 

  • 6 देवों के बीच में बुद्ध

ऊंचाई पर बनी इस बुद्ध प्रतिमा तक पहुंचने के लिए आगंतुकों को 268 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। इस मूर्ति में बुद्ध का दाहिना हाथ उठा हुआ है जो कि दुख को दूर करने का प्रतिनिधित्व करता है। इसके चारों ओर छह छोटी कांसे की मूर्तियां हैं जिन्हें छह देवों के रूप में माना जाता है। ये देव भगवान बुद्ध को फूल, धूप, दीपक, पल, संगीत और औषधि अर्पित कर रहे हैं। ये उदारता, नैतिकता, धैर्य, उत्साह, ध्यान और ज्ञान के प्रतीक हैं, जो कि ज्ञान प्राप्ति के लिए जरूरी माने जाते हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :